सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत बुनकरों के उत्कृष्ट उत्पादों को पुरुस्कृत किए जाने हेतु चयन किया गया। जिसमें जनपद कानपुर नगर के 43 बुनकरों के विभिन्न उत्पादों को रखा गया था जिसमें सर्वश्रेष्ठ उत्पाद को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित परिक्षेत्रीय हथकरघा पुरस्कार चयन समिति की बैठक मोहम्मद वसीक को वूलन दरी हेतु प्रथम पुरस्कार, इम्तियाज अहमद को योगा आसन हेतु द्वितीय पुरस्कार एवं साजिया बानो को दरी हेतु तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। इस अवसर पर श्री संजय गुप्ता उपनिदेशक बुनकर सेवा केंद्र, श्री दीपक तिवारी सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग श्री देवेश शुक्ला एवं श्री अजय वर्मा वस्त्र निरीक्षक, श्री अतुल कुमार, ब्रजेश सिंह, सुधीर मौर्या व इमरान उपस्थित रहें।