सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में 14 सितंबर से 01अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता-स्वच्छता संस्कार) अभियान के आयोजन किए जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से जनपद कानपुर नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गएं।
समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, नगर निगम एवं अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्रांतर्गत ऐसे स्थान का चयन किया जाएं जिसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जाएं जहां पर सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक स्पॉट के रूप में पहचान की जाएं। जिसके लिए प्रत्येक वार्ड/ग्राम पंचायत में कम से कम एक ब्लैक स्पॉट चुना जाना है जिसमे 01 अक्टूबर, 2024 तक निरन्तर सफाई अभियान का संचालन किया जायेगा।
जिला पंचायत अधिकारी द्वारा एस०एच०एस० 2024 पोर्टल को विशेष रूप से सभी केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों, जिलों और स्थानीय निकायों के लिए सी०टी०यू० साइटों की पहचान और मैपिंग करने के लिए वन-स्टॉप इंटर फेस के रूप में कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किया जाएंगा। एक बार ब्लैक स्पॉट की पहचान हो जाने के बाद, उसे साफ करने के लिए लक्षित माना जायेगा और आई०टी० पोर्टल पर श्स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सी०टी०यू०) या (स्वच्छता लक्षित इकाई) के रूप में मैप किया जायेगा। सभी सी०टी०यू० साइटी को साफ करके उसकी घोषणा दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को की जायेगी जिसके निर्देश दिए गएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद कानपुर नगर के समस्त क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों एवं सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच हेतु समस्त ब्लाकों में उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लॉकवार विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएं जिसमें समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिनका आयुष्मान योजनान्तर्गत सूची में नाम है और अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों/स्कूलों/आंगनबाड़ी केंद्रों में कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करना तथा उसमे युवाओं को सम्मिलित करने और जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएं। साथ ही स्कूलों में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में जागरूकता का परीक्षण करने वाली इंटरैक्टिव प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएं।
समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जनपद के विभिन्न संगठनों, औद्योगिक इकाइयों ,उपयुक्त उद्योग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल डिफेंस, ए०आर० कोऑपरेटिव डिप्टी रजिस्ट्रार चिट फण्ड सोसाइटी नगर निगम,अधिशाषी अधिकारी नगरीय निकाय के द्वारा अपने अपने क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता रैली, स्वच्छता चौपाल, स्वच्छता हेतु मानव श्रृंखला विशेष वार्ड की बैठके और ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएं।
प्रभागीय वन अधिकारी के सहयोग से एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जाए जिसके अन्तर्गत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को पेड़ उपलब्ध कराए जाएं।
जनपद के समस्त विकास खण्डों में एक सप्ताह का विशेष कैंप का आयोजना किया जाए जिसमें जनपद में संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से छूटे हुए लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए, इसके लिए ब्लॉक में विभिन्न योजनाओं जैस प्रधानमंत्री आवास योजना (पी०एम०ए० बाई०) योजना, बन नेशन वन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं, आधार कार्ड, हर घर नल के लिये अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन (जे०जे०एम०) आदि योजनाओं से छूटे हुए लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार, पंचायती राज अधिकारी, जिल बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।