सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
घटना स्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम व डॉग स्क्वॉयड टीम भी न उठा सकी घटना से पर्दा
घटना के 24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
कानपुर देहात। लूट चोरी टप्पेबाजी की घटनाओं को कोतवाली की चौखट पर ही दफन कर पीड़ित को मुंह बंद रखने की नसीहत देकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर मिलने के बाबजूद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज न कर बल्कि नौ दो ग्यारह का पाठ पढ़ा कर बाहर का रास्ता दिखा कर अपने मुँह मियां मिट्ठू बनी रहती हैं। जिससे क्षेत्र में लूट चोरी टप्पेबाजी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा हैं। सोमवार की बीती रात क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में तीन घरों में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर हजारों रुपये नगदी समेत लाखों रुपये के आभूषण पार कर फरार हो गए। पीड़ित परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर मामलें की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। जिसके बाद पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। वहीं डॉग स्क्वॉयड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। खोजी कुत्ता गांव में दो मकानों के सामने तक गया और वापस लौट आया।
कोतवाली शिवली क्षेत्र के मैथा माण्डा के मजरा तिलियानी गांव निवासी बाबूराम कुशवाहा खेतीं बाड़ी कर जीवन यापन करता हैं। सोमवार की बीती रात वह सपरिवार खाना खाकर पीकर पत्नी फूल कुंवारी समेत घर के बाहर चबूतरे पर सोने चला गया। वहीं उसकी बहू शिवानी अपने बच्चों व ननद प्रिया के साथ छत पर सोने चली गई। उसके घर के बगल में खाली पड़े निर्माणाधीन प्लाट से चढ़कर अज्ञात बदमाश छत पर आ गए और बहू शिवानी की चारपाई से तकिए के नीचे से चाबी उठाकर दुमंजिले पर बने कमरे में रखी अलमारी खोलकर उसमें रखी 01 सोने की लर 02 अंगूठी 01मंगलसूत्र तीन माला व पैंडिल 02 जोड़ी पायल व तोड़िया समेत करीब तीन लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण व मैक्सी पिकप की क़िस्त जमा करने के लिए नीचे कमरे में रखे बक्से को खोलकर उसमें रखे 25 हजार रुपया पार कर दिए इसके बाद छत के रास्ते पड़ोसी हरी किशन कुशवाहा के घर में जीने के रास्ते घर में प्रवेश कर गए और घर के आंगन में रखी उसकी अलमारी व कमरे में उसके फौजी भाई बबलू कुशवाहा के कमरे में रखी आलमारियों का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का रानी हार 04 हाथ के कंगन मांग बेंदी नथनी 09 अंगूठी 02 जोड़ी सोने के झाला 01 चैन 02 जोड़ी पायल 2 जोड़ी कमर पेटी समेत करीब छह लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण व अलमारी में रखा 50 हजार रुपये नगदी पार कर पड़ोसी बाबूराम कुशवाहा की छत के रास्ते उसके घर में उतर कर उसके घर में पीछे लगे दरवाजे के रास्ते निकल कर फरार गए। जब बाबूराम व हरी किशन की नींद खुली तो घर में अलमारियां व बक्से टूटे व खुले पड़े थे और सारा सामान अस्त व्यस्त फैला पड़ा था। जिससे इनके पैरों तले से जमीन खिसक गई और इन लोगों ने आनन फानन कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
जिस पर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे कोतवाली प्रभारी कृष्णा नन्द राय ने घटना की छानबीन करने के बाद घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने घटना की कर साक्ष्य एकत्र किये। वहीं मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉयड ने भी घटनास्थल पर छानबीन की खोजी कुत्ता हरी किशन के घर से सीधे बाबूराम के घर के सामने गीता देवी पत्नी स्व0 राम विलास के सूने पड़े मकान में घुस गया इसके बाद वह किशोरी पाल के चबूतरे तक गया और वापस लौट आया। जिससे ग्रामीणों में काना फूसी शुरू हो गई।वहीं क्षेत्र के हरिकिशनपुर गांव के चरन सिंह के यहां अज्ञात बदमाशों ने देर रात धावा बोल दिया। खटपट की आहट सुनकर बहू की नींद खुल गई और उसने आवाज लगाई तो बदमाश कमरे में रखा बक्सा लेकर फरार हो गए और घर से कुछ दूर राम गंगा नहर पुल के समीप बक्सा खोलकर उसमें रखी पायल 4 जोड़ी तोड़िया बिछुआ समेत 10 हजार रुपये पार कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस चली आयी। इस बावत कोतवाली प्रभारी कृष्णा नन्द राय ने बताया कि क्षेत्र के दो गांवों में चोरी की घटना होने की जानकारी मिली हैं घटना के खुलासे के लिए फील्ड यूनिट टीम व डॉग स्क्वायड टीम बुलायी गई थी।