सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रजबहे से निकाला मासूम का शव
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर में बीते दिन खेलने के दौरान एक मासूम बच्ची रजबहे में गिर गई। जिसके फल स्वरुप उसकी मृत्यु हो गई। उपरोक्त मासूम जब उसके परिजनों को खेलते हुए नहीं नजर आई तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसकी खोजबीन बंबा के बहते हुए पानी के अंदर करनी शुरू की। काफी कड़ी मशक्कत के बाद उपरोक्त मासूम का शव उसके घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर बंबा के अंदर बने हुए झाल में फंसा हुआ मिला। उपरोक्त मासूम का शव मिलते ही उसके परिजनों के बीच कोराहम मच गया वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मासूम केशव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर जानकारी के अनुसार रसूलाबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के गांधीनगर निवासी प्रेमचंद ड्राइवरी करके अपना तथा अपने परिजनों का भरण पोषण करता है मंगलवार को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी अपनी बेटी को अपने घर के दरवाजे पर खेलता हुआ छोड़कर घर के अंदर काम करने चली गई थी। मासूम बच्ची की मां शशि देवी ने बताया है कि सुबह करीब 9:30 बजे जब वह घर से काम करके बाहर लौटी तो उनको उनकी मासूम बच्ची खेलते हुए नजर नहीं आई इसके बाद उन्होंने उपरोक्त मासूम बच्ची की मोहल्ले में खोजबीन की जब उसका कहीं पता नहीं चला तो लोगों ने घर के सामने से निकले बंबा में उसके गिरने की आशंका जताई और इसके बाद उसकी खोजबीन करने के लिए कुछ लोग बंबा के बहते हुए पानी में घुस गए। काफी कड़ी मशक्कत के बाद उपरोक्त मासूम बच्ची का शव उसके घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर बंबा में बनी हुई झाल में फंसा हुआ मिल गया। पुलिस ने बताया है कि मृतक मासूम के शव को कब्जे में ले लिया गया है। तथा इसका पंचनामा भरकर उसके परिजनों की सहमति से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।