सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रसूलाबाद थाना क्षेत्र की तिस्ती चौकी क्षेत्र के सिंहपुर सुनासी गांव के बाहर बुधवार की सुबह वन विभाग की जमीन पर खड़े शीशम के पेड़ से अंगौछे के सहारे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे झूलता मिला जिससे सनसनी फैल गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों की सूचना पर फील्ड यूनिट टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रसूलाबाद क्षेत्र के सिंहपुर सुनासी गांव निवासी श्रीप्रकाश का पुत्र राहुल 24 वर्ष मंगलवार की रात्रि खाना खाकर घर से निकल गया था इसके बाद देर रात्रि तक घर वापस नहीं लौटा और तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह राहुल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर वन विभाग की जमीन पर खड़े शीशम के पेड़ में अंगौछे के सहारे फांसी के फंदे पर झूलते मिला।घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक राहुल की मां मारग श्री व बहन कोमल का रो-रों कर बुरा हाल था। परिजनों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने घटना की छानबीन की। वहीं मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए।छानबीन के दौरान मृतक की जेब से कीटनाशक हिडोल की एक शीशी व उसका मोबाइल मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।