सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ0 आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने लगातार हो रही वर्षा की दृष्टिगत किसान भाइयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि खरीफ की फसलें जैसे उर्द, मूंग,तिल, सब्जियां, सोयाबीन, मूंगफली, बाजार, मक्का, ज्वार, धान आदि किसानों के खेतों पर खड़ी हुई है। डॉक्टर खान ने बताया कि 11 व 12 सितंबर को लगभग 60 मिमी. हो हुई है अभी आगामी दो दिनों तक और वर्षा की संभावना है जो लगभग 20 मिमी तक होने की सम्भावना है।उन्होंने जनपद के किसान भाइयों को सलाह दी है कि वह खेतों में उचित जल निकास का प्रबंध करें, खेतों की निगरानी अवश्य करते रहे खेत में पानी न भरने दें, यदि खेत में पानी भर जाएगा तो फसलों को नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने किसान भाइयों को यह भी सलाह दी है कि वे मौसम साफ होते ही जो खेत खाली पड़े हैं उनमें तिलहनी फसल जैसी तोरिया की उन्नतशील प्रजातियां लेकर बुवाई संपन्न करें।