सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के बन्नापुर गांव में बीते दस दिन पूर्व घर के अंदर जीने पर फांसी का फंदा लगा हुआ विधवा महिला का शव मिलने की घटना को लेकर मृतका के पिता द्वारा गांव के ही कई लोगों के खिलाफ सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने मारपीट कर हत्या कर देने की रिपोर्ट दर्ज करवाये गये मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी को शिवली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के बन्नापुर गांव में सोनी पत्नी स्व0 ब्रम्हेश कुमार दीक्षित का शव घर के अंदर जीने पर पड़ा हुआ था। मृतका के गले में फांसी का फंदा लगा था। उक्त मामले में मृतका के पिता राकेश कुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय खेरेश्वर निवासी ग्राम निगोहा थाना चौबेपुर कानपुर नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पुत्री सोनी अपने पति की मौत के बाद अपने 8 वर्षीय पुत्र गोलमोल के साथ अपने घर में रहती थी। उसके गांव के निवासी मिथुन सतुल एवं अतुल पुत्रगण विजय बहादुर ने किसी समय उसकी कुछ अश्लील फोटो एवं वीडियो बना ली थी। जिनके आधार पर वह लोग उसको ब्लैकमेल करते हुए आए दिन उसके साथ दुष्कर्म करते थे और वीडियो भी बनाते थे। वह लोग ब्लैकमेलिंग करते हुए उससे लाखों रुपए भी ऐंठ चुके हैं। उक्त लोगों के घर वाले जमीन जायदाद के लालच में उसके साथ जबरन शादी का दबाव भी बना रहे थे। बीते 28 अगस्त को उक्त लोगों के परिवार के लोग विजय बहादुर क्रांति सोनी श्वेता अंजलि संध्या राजेश चाहत आदि लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। मारपीट की घटना के बाद शाम को गांव के ही निवासी सानू सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह ने घर आकर उसको कुछ वीडियो दिखाकर उसके साथ दुराचार किया था और कोई भी कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मार देने की धमकी दी थी। उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। शिवली कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वह गुरुवार को क्षेत्र में वांछित आरोपियों की तलाश हेतु भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि घटना का नामजद आरोपी सतुल पुत्र विजय बहादुर केशरी नेवादा नहर पुल पर खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए और आरोपी सतुल को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि पिछले दो वर्षों से उसके मृतिका सोनी से संबंध थे सोनी उसके काफी करीब आ गई थी। इसी दौरान उसकी शादी तय हो जाने पर मृतिका सोनी उसके ऊपर दबाव बना रही थी कि वह शादी न करे। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हो चुकी थी और सोनी ने उसके साथ मारपीट भी की थी। इस मामले को लेकर घर वालों द्वारा गाली गलौज करने पर वह घर छोड़कर चला गया था 01 सितंबर को उसकी जानकारी मिली कि सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस बावत कोतवाली प्रभारी कृष्णानंद राय ने बताया कि नामजद आरोपी सतुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।