सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। पालतू मवेशी बांधने वाली रस्सी से युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी लगते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के औडेरी गांव निवासी श्री राम कटियार के 32 वर्षीय पुत्र दीपक ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर मवेशी बांधने वाली रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को रस्सी के सहारे लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए मां माया देवी बहन सुनीता सरिता पुनीता अनीता आदि रो-रोकर बुरा हाल था।जबकि गंभीर बीमारी से ग्रसित पिता चारपाई से उठ भी नहीं पाए और एकलौते जिगर के टुकड़े की मौत से उनका भी रो-रोकर बुरा हाल था।परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।