सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भेवान स्टाप पर शनिवार की सुबह राम गंगा नहर की झाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया।नहर में महिला को कूदते देख आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो लोग पानी में डूब रही महिला को बचाने के लिए नहर में कूंद गये और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली पहुंचाया अस्पताल में उपचार करवाने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला को उसके भतीजे के सुपुर्द कर दिया। शनिवार की सुबह रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी 85 वर्षीय महिला प्रेमवती पत्नी लाल मन शिवली कोतवाली क्षेत्र के भेवान स्टाप पर राम गंगा नहर की झाल में आत्महत्या के उद्देश्य से छलांग लगाकर कूद गई। नहर में कूदते ही वह बहने लगी तभी नहर के किनारे मौजूद भेवान गांव निवासी नरेश राठौर व राजू तथा भउआपुरवा गांव निवासी दिनेश राजपूत अपनी जान की बाजी लगा नहर में कूंद गये और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। नहर में कूदने से महिला के हाथ व शरीर काफी चोट आ गई। ग्रामीणों ने जब महिला से पता आदि पूछा तो महिला ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उसे क्यों बचा लिया गया उसको मर जाने देते। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस घायल बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी पाकर कोतवाली क्षेत्र के ही जसापुरवा गांव निवासी मोहित पुत्र मिहीलाल महिला के मायके से आ गया जो कि उसका भतीजा है। मोहित अपनी बुआ प्रेमवती को समझा बुझाकर अपने साथ घर ले गया। कोतवाल कृष्णानंद राय ने बताया कि घायल महिला का उपचार करवाने के बाद उसके भतीजे को सुपुर्द कर दिया गया।