सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के भेवान से असालतगंज जाने वाले राम गंगा नहर मार्ग पर कोतवाली शिवली क्षेत्र के कुर्मी निवादा गांव के सामने पिकप लोडर की टक्कर से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस सीएचसी लेकर आई। जहां मौजूद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।कोतवाली क्षेत्र के भेवान से असालत गंज जाने वाले रामगंगा नहर मार्ग पर कुर्मी निवादा गांव के सामने ककवन थाना क्षेत्र के मैदों मौजमपुर गांव के मजरा बिलारीपुर गांव निवासी नन्हें लाल 70 वर्ष सामने से चले आ रहे तेज रफ्तार पिकप लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंची। जहां मौजूद डॉक्टर शनी यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंचें चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने घटना की छानबीन कर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर से परिजनों को जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रानी, पुत्री सुधा, पूनम का रो-रों कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। कोतवाली प्रभारी कृष्णा नन्द रॉय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।