सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के भाऊपुर गांव में रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार पिकप ने बाजार से सब्जी लेकर घर वापस जा रहे दो सगे भाइयों समेत स्कूटी सवार पिता पुत्र को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिससे गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने भाऊपुर मैथा मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर तहसीलदार के साथ पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। काफी मान मनौव्वल के बाद जाम खुल सका जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र की भाऊपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले पिटरापुर के मजरा चैनपुरवा गांव निवासी जयवीर सिंह यादव (45) दादानगर कानपुर में एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात थे। रविवार की देर शाम वह अपने भाई मुलायम यादव के साथ भाऊपुर बाजार सब्जी लेंने गए थे और वहां एक गेस्टहाउस के सामने खड़े हो कर आपस मे बातचीत करने लगे तभी भाऊपुर रेलवे स्टेशन की ओर से चली आ रही तेज रफ्तार पिकप लोडर ने दोनों भाईयों को रौंद दिया और अनियंत्रित होकर इसके बाद आगे चल रहे कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर के मजरा भटुआमऊ गांव निवासी स्कूटी सवार पिता राघवेंद्र नाथ त्रिपाठी व उनके पुत्र उत्कर्ष त्रिपाठी को रौंद दिया और उसकी स्कूटी पिकप में फंस गई। जिससे जयवीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिता पुत्र समेत करीब आधा दर्जन लोंग घायल हो गए। पिकप चालक ने भागने का प्रयास किया।लेकिन स्कूटी फंसी होने के चलते चालक पिकप छोड़ मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकप को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। वही घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने भाऊपुर मैथा मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर तहसीलदार प्रिया सिंह, कोतवाल कृष्णनंद राय ने परिजनों को काफी समझाया बुझाया। जिसके बाद जाम खुल सका और आवागमन शुरू हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस बावत कोतवाल कृष्णा नन्द राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।