सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक संग अधिकारियों ने किए हस्ताक्षर
नवाचार और उद्यमिता के लिए हर संभव मदद, विश्वविद्यालय में बना है बेहतर वातावरण-उच्च शिक्षा मंत्री
छात्रों संग नवाचार और उद्यमिता की विश्ववस्तरीय संस्कृति विकसित करना है प्राथमिकता-प्रो0 विनय कुमार पाठक
कानपुर। मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएम) के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवाचार, इन्क्यूबेशन और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु दक्षिण पूर्व एशिया के विशालतम, उत्कृष्ट इनक्यूबेशन सेंटर टी-हब हैदराबाद, तेलंगाना, के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह पहल कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से सीएसजेएम यूनिवर्सिटी इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई। टी-हब के साथ इस एमओयू के क्रियान्वयन द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित सेक्शन 8 कंपनी छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन, कानपुर का पारिस्थितिकी तंत्र सुदृढ़ होगा। एमओयू के माध्यम से विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता, नवाचार एवं स्टार्टअप स्थापित करने हेतु प्रेरित करने का कार्य पूर्ण मनोयोग एवं उत्तम गुणवत्ता से किया जायेगा। टी-हब हैदराबाद में उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं का उपयोग विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी मुहैया कराया जाएगा। एमओयू के अवसर पर टी-हब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास महांकाली राव, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर के प्रबंधन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी. वी. फणी भी मौजूद रहे।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने सीएसजेएम यूनिवर्सिटी इनोवेशन फाउंडेशन और टी हब फाउंडेशन हैदराबाद के मध्य होने वाले एमओयू के बारे में जानकारी दी और बताया कि आज के समय में हमारे देश का युवा इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है और आज हम वैश्विक प्रतियोगिता की श्रेणी में सम्मिलित हो चुके हैं। प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि जिन हाथों में शक्ति है उन्हें अपनी शक्ति दिखाने का अवसर मिलना चाहिए और आज की युवा पीढ़ी को नवाचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय को आमंत्रित किया गया सभागार को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि मनुष्य जहां तक सोच सकता है तकनीकी वहां तक पहुंच सकती है। नवाचार हुए हैं जिसके माध्यम से हम या तो कोई नई खोज करें या अपनी किसी संरक्षित वस्तु को ही परिष्कृत करें क्योंकि सोच ही खोज है। वहीं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर के प्रबंधन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी. वी. फणी ने भी अपने विचार साझा किए और इस सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश का युवा ही वह ताकत है जिसके माध्यम से हम अपनी छिपी हुई संपत्ति और धरोहर को दुनिया के सामने ला सकते हैं और जो हमारे देश में इनोवेशन की रफ्तार को बढ़ा सकता है।
कार्यक्रम में टी-हब हैदराबाद के सीईओ श्री श्रीनिवास महांकाली राव ने इस साझेदारी को छात्रों और स्टार्टअप्स के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कहा कि यह सहयोग उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सक्षम बनाएगा। उसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर हमें ज्यादा नौकरियां चाहिए तो हमें नवाचार को बढ़ावा देना होगा और नवाचार की ओर आगे बढ़ना होगा क्योंकि उद्यमशीलता विजेताओं की मानसिकता है। उन्होने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से टी-हब सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के छात्रों और स्टार्टअप्स को नवाचार और उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित करने, मेंटरशिप प्रदान करने और उन्हें व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद करेगा। कार्यक्रम में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से स्टार्टअप्स प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। जिसमे संग्रह इनोवेशन, फेमी फ्लॉवर रेंज, फ्लोटा, अपना बर्तन बैंक, डेटम, ऑर्गेनिक शॉपी, ओटोक्लिक, मेदांत्रिक, एनकोश जैसे विभिन्न स्टार्टअप्स की सफल प्रदर्शनी रही। कार्यक्रम का मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सिधांशु राय ने किया। इस मौके पर विवेक मिश्रा सीईओ सीएसजेम इनोवेशन फाउंडेशन, डीन डॉ0 शिल्पा कायस्थ देशपांडे, डॉ0 बृष्टि मित्रा, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी सहित सभी संकाय सदस्यों के साथ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।