सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलवार की रात्रि डेरापुर तहसील क्षेत्र में आफत की बारिश का जमकर तांडव हुआ। क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तेज बारिश के चलते भर भराकर गिरे मकान की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की छानबीन कर मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार डेरापुर तहसील क्षेत्र के भूपतियापुर गांव में रात्रि के समय अचानक शुरू हुई तेज बारिश को देखकर गांव के योगेंद्र पुत्र गंगा राम संखवार 28 वर्ष अपने घर के अंदर चले गए। बताया गया कि कुछ देर में ही अचानक मकान की दीवार भर भरा कर गिर गई। जिसके मलबे में दबाने से योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर तत्काल पहुंची डेरापुर पुलिस द्वारा घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेजा गया। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र के अंतापुर गांव में भी बारिश का वह कहर सामने आया कि हर कोई खौफ जदा दिखाई दिया। बताया गया कि यहां संदीप उर्फ दीपक पुत्र कमलेश सिंह चौहान 27 वर्ष बारिश से बचने के लिए घर के अंदर मौजूद था कि अचानक मकान की छत गिरने से संदीप उर्फ दीपक मलबे में दब गया। कोई कुछ समझ पाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामलें की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए घटना की जानकारी लेकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।