सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में चल रहें एक करोड़ से ऊपर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय भवन का निर्माण, अग्निशमन केंद्र, पनकी के प्रशासनिक भवन, ह्दय रोग संस्थान में जी+3 भवन का निर्माण, आई०टी०आई० कल्याणपुर एवं पांडु नगर में निर्माणाधीन आई०टी० लैब, 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, मौरंग मंडी आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपर्युक्त योजनाओं से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएं।
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की समस्त कार्यदायी संस्थाओं की प्रगति अत्यंत खराब है इन सभी संस्थाओं की बारी बारी से इनके समस्त कार्यो की रोज़ाना समीक्षा की जाएं।
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की 2 परियोजना सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बरीपाल एवं बिठूर का अलग से निरीक्षण कराये।
सभी कार्येदायी संस्थाओं को ये निर्देश दिया गया कि उनकी जो भी परियोजना लंबे समय से धन अभाव या जिसमें धन मिलने की कोई संभावना नहीं है लेकिन पोर्टल पर लंबित दिख रही है उन्हें डिलीट कराये बाद मी धन मिलने के बाद उसको पोर्टल पर अपलोड करे।
जिन कार्येदायी संस्थाओं ने सीएमआईएस पोर्टल पर अपनी परियोजना अपडेट नहीं करी है उन सभी का स्पष्टीकरण माँगा गया है।
राज्य विद्युत उत्पादन निगम, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण, एसटीपीआई द्वारा बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुस्पथित रहने के कारण तीनों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए गएं।
जनपद में निर्माणाधीन योजनाएं जिनमें 100 % धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है किंतु कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य की प्रगति धीमी गति से किया जा रहा है ऐसी समस्त कार्यदायी संस्थाओं का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिएं।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित ऐसे परियोजनाएं जो धन आभाव के कारण रुकी हुई है उसके संबंध में शासन को पत्र भेजा जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा, डी सी मनरेगा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड एवं डी0 सी0 मनरेगा समेत अन्य समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।