सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
जिले के रनियां कस्बे में संचालित गन हाउस को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, चार बंदूके सहित छह दर्जन से अधिक कारतूस किए पार पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच डाली पैनी निगाह
कानपुर देहात। हाईवे किनारे संचालित गन हाउस को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने रनियां पुलिस को सीधी चुनौती देने का काम किया है। बीती रात्रि गन हाउस के शटर तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने बंदूकें और कारतूस पर हाथ साफ कर दिया। भोर पहर शटर के ताले टूटे देख पड़ोस के लोगों ने अनहोनी की आशंका से गन हाउस संचालक को फोन किया।
इसके बाद जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर अपनी पैनी निगाह डालते हुए घटना का शीघ्र अनावरण किए जाने का निर्देश पुलिस को दिया।जानकारी के अनुसार कस्बा रनियां में हाईवे किनारे राजेश परिहार गन हाउस संचालित है बताया गया कि बीती रात्रि गन हाउस के बाहर लगे शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने गन हाउस पर धावा बोल दिया। चोरों ने गन हाउस के अंदर प्रवेश कर वहां रखी दो सिंगल बैरल दो डबल बैरल बंदूके एवं 75 कारतूस रिवाल्वर एवं 12 बोर के चोरी करने में कामयाबी हासिल कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद शेरे पुस्त चोर मौके से फरार हो गए। भोर पहर गन हाउस का शटर में लगे तालों को टूटा देख पड़ोस के लोगों ने चर्चाओं का दौर शुरू हो गया किसी अनहोनी की आशंका से इलाकाई लोगों द्वारा पहले संचालक बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची रनियां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे बाद में पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति भी घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए मामले का शीघ्र अनावरण किया जाने का निर्देश इलाकाई पुलिस को दिया घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।