सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर रात बिजली के पोल में करंट उतरने से एक युवक उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन फानन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के ककरदही गांव निवासी कमल कुमार अग्निहोत्री 40 वर्ष गुरुवार की देर रात में लघु शंका करने के लिए घर के ठीक सामने गए थे जहां स्थित बिजली के पोल में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आकर कमल बुरी तरह झुलस गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन फानन उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की जानकारी होते ही मृतक की पत्नी सुमन मां गया देवी बदहवास हो गई। जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।मृतक के भाई अरविंद अग्निहोत्री की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बाघपुर दयानंद झा ने घटना की प्राथमिक छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी के यन राय ने बताया की प्रथम दृष्टया बिजली के खम्भे में उतरे करंट से मौत की बात सामने आई है।