सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मैथा क्षेत्र में संचालित परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षक शिक्षिकाओं की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। स्कूल लेट लतीफ आना और समय से पहले ही स्कूल शिक्षा मित्र व रसोइयां के सहारे छोड़कर वापस चले जाना उनकी आदत में शुमार हो गया है। जिससे नौनिहालों का भविष्य चौपट नजर आ रहा है।
विकास खण्ड मैथा क्षेत्र के रामपुर के मजरा जसापुरवा गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे इसकी बानगी देखने को मिली। जहां इस समय चल रही सत्र परीक्षाओं के बाबजूद भी वहां पर तैनात प्रधानाध्यापक शिवराज सिंह प्रधानाध्यापक कक्ष में ताला डाल दोपहर के ठीक 1 बजे ही शिक्षा मित्र कन्हैया लाल के सहारे स्कूल छोड़कर चले गए। शिक्षा मित्र खर्राटे भरते नजर आए। इस स्कूल में प्रधानाध्यापक शिवराज सिंह समेत सहायक अध्यापक दीप्ती चतुर्वेदी शिक्षा मित्र कन्हैया लाल की तैनाती है। कक्षा 1 से 5 तक कुल 40 छात्र छात्राओं का पंजीकरण हैं।
क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बीते बुधवार से सत्र परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को यहाँ भी परीक्षा थी सभी बच्चे भी उपस्थित थे। लेकिन जब यहां सहारा न्यूज टुडे की टीम पहुंची तो यहां का नजारा देखकर दंग रह गई ठीक 1 बजे प्रधानध्यापक कक्ष में ताला लटक रहा था प्रधानाध्यापक शिवराज सिंह गायब थे, शिक्षा मित्र कन्हैया लाल गहरी नींद में खर्राटे भर रहा था। वहीं छात्र छात्राएं खेलने के साथ बातों में व्यस्त थे। बच्चों के जगाने पर शिक्षा मित्र कन्हैया लाल हड़बड़ा गया और उसने जानकारी लेने पर बताया कि प्रधानाध्यापक मैथा तहसील के पीछे स्टोर रूम बच्चों की किताबें लेने गए हैं जबकि दीप्ती करीब अक्टूबर तक छुट्टी पर हैं। जबकि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों द्वारा इन शिक्षक शिक्षिकाओं को सुबह 8 बजे स्कूल खुलने व 2 बजे छुट्टी होने के बाद विभागीय कार्य निपटाने के निर्देश हैं इसके बाबजूद भी अधिकत्तर शिक्षक शिक्षिकाएं विभागीय अधिकारियों के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए समय से पहले ही स्कूल शिक्षा मित्रों व रसोइयां के सहारे छोड़ कर रवाना हो जाते हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी शिक्षक शिक्षिकाओं का रवैया नहीं बदल रहा है। जिससे परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य चौपट होते नजर आ रहा हैं।विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते मैथा क्षेत्र में शिक्षक शिक्षिकाओं की मनमानी हावी है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य चौपट हो रहा है। इस बावत खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने बताया जानकारी मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।