सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा शारीरिक, सामाजिक और संज्ञानात्मक कौशल के विकास में योगदान करती है और आनंददायक और मनोरंजक होती है। यह बच्चों को संसाधन आवंटन और निर्णय लेने के बारे में सीखने के अवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि मा. राज्यपाल/कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के दिशा निर्देशों के क्रम में अयोध्या सिंह सार्वजनिक इंटर कॉलेज काशीपुर में युवाओं पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर निबंध, आज़ादी का अमृत महोत्सव पर कहानी लेखन व स्वच्छ भारत मिशन पर चित्रकारी प्रतियोगिता कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राओं मे व स्वच्छ भारत, स्वच्छ गांव सुंदर गांव पर चित्रकारी, भारतीय त्योहार व उसके प्रभाव पर कहानी व महिला सशक्तिकरण पर निबंध 9-10 कक्षा के छात्र छात्राओ के साथ आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि चित्रकारी में झाड़ू लगाती हुई महिला की तस्वीर बना कर सपना सिंह कक्षा 10 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निबंध में कक्षा 12 की मानसी ने सोशल मीडिया का उपयोग लत बन सकता है और इसके परिणाम किसी भी अन्य लत की तरह ही हो सकते हैं लिख कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि इशिता सिंह ने कहानी में प्रथम स्थान पाया। कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गएं। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ0 मिथिलेश वर्मा, डॉ0 राजेश राय, डॉ0 शशिकांत व डॉ0 निमिषा अवस्थी रहे। कार्यक्रम में विद्यालय में 100 से अधिक बच्चो के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरनाम सिंह गौर व समस्त अध्यापक उपस्थित रहें।