सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में दीक्षोत्सव सप्ताह तहत पुरा छात्र व्याख्यान की श्रंखला में एक वार्ता का आयोजन किया गया। एलमा टॉक के सत्र में विभाग के पूर्व छात्र और प्रतिष्ठित संस्थान में पत्रकार राज कमल अवस्थी और हुमा आलम शामिल हुए। पत्रकार हुमा आलम ने विभाग में छात्रों से अपने अनुभव बांटे और उन्हे भविष्य की चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होने कहाकि एक महिला होकर भी वह पत्रकारिता में फील्ड वर्क करती हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में जेंडर बायसनेस नहीं है। पत्रकार को खबर से पहचान मिलती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयास और प्रयत्न करते रहना जरूरी है। पत्रकार से समाज को उम्मीदें होती हैं।
इसके बाद पत्रकार राज कमल अवस्थी ने अपने व्यक्त में बताया कैसे एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए भाषा का बेहतर होना जरूरी है। उन्होंने ये भी बताया की निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए हमे दोनों पक्षों के सही तथ्य मालूम होने चाहिए। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेंद्र पांडे ने किया। अतिथियों को स्मृति के तौर पर एक उपहार भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में एलुमनी एसोसिएशन के हेड डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 जातेंद्र डबराल, डॉ0 रश्मि गौतम, डॉ0 ओमशंकर गुप्ता, डॉ0 दिवाकर अवस्थी, डॉ0 विशाल शर्मा, प्रेम किशोर शुक्ला और सागर कनौजिया सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।