सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू , डीएम आलोक सिंह पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति ने घटनास्थल पर पहुंच लिया घटना का जायजा परिजनों में मचा हाहाकार
कानपुर देहात। शनिवार की सुबह रनियां में फोम के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आकर सात मजदूर बुरी तरह झुलस गए औऱ तीन की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।आग के दौरान गैस सिलेंडरों में धमाके से आसपास के इलाकों में लोग सहम गएं।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र रनियां में खानपुर खड़ंजा के पास स्थित एक फोम का गद्दा बनाने वाले फैक्ट्री आरपीजी प्रा0लि0 में अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आकर सात श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने झुलसे श्रमिकों को उपचार के लिए भिजवाया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने की कवायद में जुट गए। आग के दौरान गैस सिलेंडरों के फटने से हुए धामाके से लोग सहम गए। जबकि जलता हुआ मलबा गिरने से वहां काम कर रहे जरिहा गजनेर के श्रमिक विशाल अजीत सुमित सुरेंद्र, रोहित शिवम व रबी गंभीर रूप से घायल हो गए। आग लगने के बाद से फैक्ट्री प्रबंधन मौके से नदारद रहा।
घटना की जानकारी पर एएसपी राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे। मशक्कत के बाद पुलिस व फायर बिग्रेड ने अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला साथ आग बुझाने में जुटी रही।वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 7 से 08 गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब किसी तरह आग पर काबू पाया।साथ ही एस पी बी बी जी टी एस मूर्ति सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी धर्मेद्र कुमार ने बताया कि एक शिफ्ट में कुल 15 मजदूर काम करते हैं। सुबह की शिफ्ट में 10 मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। जिसमें सात लोग घायल हुये। उपचार के दौरान अमित पुत्र ललिता प्रसाद की मौत हो गई। जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ0 निशात पाठक ने प्राथमिक उपचार के बाद विशाल और अजीत को गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ए एसपी राजेश पांडेय सीओ तनु उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की छानबीन की। आग बुझने के बाद पुलिस ने मलबा हटाया तो तीन मजदूरों की लाश मिली। इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर रनियां मुकेश सोलंकी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। वरिष्ठ अफसर मौके पर छानबीन की। खबर लिखे जाने तक मलबे को हटाने काम जारी रहा।