सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को गंगा एनक्लेव के पास से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया। शातिर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों समेत एक स्कूटी बरामद किया, आरोपित को जेल भेज दिया है।
आवास विकास तीन के महाबलीपुरम निवासी दिनेश प्रताप सिंह एक घर के बाहर खड़ी बाइक गुरुवार शाम चोरी हो गई थी। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बाइक ले जाते हुए कैद हुआ था। शनिवार को पुलिस ने गंगा एनक्लेव के पास खड़े शातिर को धर दबोचा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रावतपुर विनायक नगर निवासी सौरभ गौतम बताया। आरोपित के मुताबिक, वह सुनसान जगह पर खड़ी बाइकों को चोरी कर उन्हें औने-पौने दामों पर बेच देता था। पुलिस ने गोविंदनगर व नवशीलधाम से चोरी हुई एक-एक बाइक समेत महाबलीपुरम निवासी दिनेश की बाइक बरामद की। कल्यानपुर थाना आवास विकास चौकी प्रभारी शैलेन्द्र गिरि ने बताया युवक पर चोरी के लगभग दर्जन भर मामले दर्ज हैं, वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।