सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर वृद्ध को बाइक सवार ने एक बुजुर्ग के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीर घायल बुजुर्ग को सीएचसी लेकर आये। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर सूचना परिजनों को दी जिससे घर मे कोहराम मच गया। मौके पर परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कुसरजापुर गांव के राम सरन उर्फ पप्पू ने बताया कि भाई जयपाल सचान पुत्र मिश्री लाल 65 वर्ष शनिवार सुबह अपने घर से नया मोबाइल दुकान से खरीदने के लिए पैदल निकले थे।अहरोली शेख गांव के सामने झांसी और कानपुर हाइवे पर बाइक सवार ने बुजुर्ग जयपाल के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक सवार मौके से भाग गया। वहां से गुजर राहगीर घायल बुजुर्ग को सीएचसी लेकर आये। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ0 अनूप कुमार सचान ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज उमेश शर्मा ने घटना की छानबीन करने के बाद परिजनों को जानकारी दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रेमा देवी का रोरों कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। इस बावत चौकी प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।