सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नागर द्वारा निकरा योजना अंतर्गत ग्राम औरंगाबाद में तिल फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने तिलहनी फसलों में उन्नत तकनीक अपनाने समय समय पर मृदा की जांच करवाने और तिल उत्पाद के मूल्य संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया। ज्ञातव्य हो कि योजना अंतर्गत कृषको के प्रक्षेत्र पर तिल की प्रगति प्रजाति के प्रदर्शन लगे हुए हैं। प्रक्षेत्र पर जाकर तिल की फसल को देखकर कृषकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। योजना के एस आर एफ श्री शुभम यादव ने भी कृषकों को तिल फसल की तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान चरण सिंह, परशुराम, रामदास, खुशी लाल एवं रामकुमार सहित 35 से अधिक किसान उपस्थित रहे।