सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। अनुसंधान एवं नवाचार के प्रति प्रतिबद्ध छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के कुशल मार्गदर्शन और संरक्षण में नित नए आयाम को प्राप्त कर रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज में अध्ययनरत फिजियोथेरेपी के पांच छात्रों ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट महिला इकाई के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रथम और तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
यह सम्मेलन दिनांक 21 और 22 सितंबर 2024 को क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें फिजियोथेरेपी के पोस्ट ग्रेजुएट 15 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। फिजियोथैरेपिस्ट के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में न्यूरो और महिला स्वास्थ्य पर पेपर प्रजेंटेशन में क्रमशः आदित्य सिंह और गुंजन नागपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ऑर्थो, कार्डियो और फिजियो इनोवेशन में पेपर प्रस्तुतीकरण के क्रम में क्रमशः रोहित सिंह, तारूष कुशवाहा और सनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त छात्रों की तैयारी संस्थान के निदेशक डॉक्टर दिग्विजय शर्मा के निर्देशन में डॉक्टर आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर हिना वैश्य एवं डॉ0 आकांक्षा बाजपेई ने कराई। सेमिनार के वैज्ञानिक सत्र में संस्थान की सहायक आचार्या ने डॉक्टर हिना वैश्य ने जज के रूप में प्रतिभाग किया।