सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पास सोमवार की भोर कानपुर झांसी रेल मार्ग पर पटरियों के बीच एक 60 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। मृतका के घर में जानकारी होने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार भोगनीपुर थाना क्षेत्र के असलापुर गांव निवासी रघुनाथ यादव की 60 वर्षीय पत्नी गुड्डी यादव काफी दिनों से तनाव में रह रही थी। रविवार की देर रात वह घर से चुपके से निकल आयी थी।जानकारी होते ही परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन करनी शुरू की थी कि सोमवार की भोर उनका शव कानपुर झांसी रेल मार्ग पर उनका शव डींग क्रासिंग के पास पड़ा मिला।इससे परिजनों में कोहराम मच गया ट्रैक मैन की सूचना पर मलासा स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी।जिस पर देवीपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।