सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के साधूपुर गांव स्थित मायके से सोमवार शाम को निकली एक महिला का शव दिल्ली-हावडा रेल मार्ग पर झींझक कस्बे के अक्षयवट आश्रम के पास डाउन रेल ट्रैक में पड़ा मिला। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के साधूपुर गांव स्थित मायके से नानामऊ बिल्हौर निवासी राम जी की 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी बीते सोमवार की देर शाम घर से चुपचाप निकली गई थी। देर रात तक उसके घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार को उसका रक्तरंजित शव अक्षयवट आश्रम के सामने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर खंभा नंबर 1081/12-12 ए के मध्य डाउन ट्रैक पर पड़ा मिला। वहां से निकले ट्रैकमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर झींझक को दी। वहां से भेजे गए मेमो पर झींझक चौकी प्रभारी शिव कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। इस बीच वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। लोगों से जानकारी मिलने पर साधूपुर से आई उसकी मां रूमा देवी पत्नी श्याम मोहन व मलगांव में रहने वाली बड़ी बहन मोनी पत्नी हरिओम उसका शव देखते ही बिलखने लगीं। शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बावत चौकी प्रभारी झीझक ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह की बात सामने आई हैं। मामलें की जांच की जा रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।