सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
125 से अधिक मरीजों की हुई निःशुल्क जाचें
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी के प्रेरणा से स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर उदेश्या पब्लिक स्कूल, नानकारी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों के द्वारा 125 से अधिक मरीजों की जांच की गई और रक्तचाप और रक्त शर्करा के लक्षणों और उपचार के लिए परामर्श दिया गया। साथ विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों को खुद के साथ परिवार के लोगों को इससे कैसे बचाया जा सकता है इसके लिये भी सुझाव भी दिये।
शिविर में स्कूल की निदेशक डॉ0 शशि किरण मिश्रा, डॉ0 अनुप्रिया कपूर, डॉ0 पल्लवी तिवारी और डॉ0 अजय सिंह के साथ-साथ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने भी सहयोग किया।