सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के रायपुर गजनेर मार्ग स्थित श्यामपुर देशी शराब ठेका के समीप एक नाले के पुलिया के नीचे पानी में एक अज्ञात युवक का शव पानी में उतराता मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद आलाधिकारियों की सूचना दी। जिस पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किये।जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
जानकारी के अनुसार रायपुर गजनेर मार्ग स्थित श्यामपुर के समीप देशी शराब ठेके के पास पुलिया के नीचे पानीं में 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने जांच पड़ताल कर शव को पानी से बाहर निकलवाया और वहां पहुंची फोरेंसिक टीम ने छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किये। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त करने का भरसक प्रयास किया परंतु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया। उन्होंने मृत युवक का गोल चेहरा गेहुंआ रंग उम्र करीब 25 वर्ष लग रही। वह सफेद काली प्रिंटदार शर्ट पीला लोवर पहने हैं दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा व बांये हाथ में पतला कड़ा व गले में मूंगा की माला व काले धागे में रुद्राक्ष की माला पहने हुए था। इस बावत थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी प्रथम दृष्टया मामला युवक द्वारा नशे में युवक के पानी में गिरकर डूबने से मौत होना प्रतीत होता हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।