सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
सौम्या को मिला प्रथम स्थान
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा दीक्षोत्सव सप्ताह में गुरुवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता डी. के. दुबे ने ‘एक देश एक चुनाव’ के बारे में समझाया, छात्रों को एक अच्छे वक्ता के गुणों के बारे में समझते हुए कहा कि एक अच्छा वक्ता हमेशा देश के प्रति पक्षपाती होता है। आगे बढ़ते हुए उन्होंने ये भी कहा की हमारा देश टुकड़ों से मिलकर नही बना, परंतु सब मिल कर उसे एक देश बनाता है। दुबे जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं ने अपने अपने व्याख्यानों में ‘एक देश एक चुनाव’ से जुड़े बहुत सारे मुद्दों पर बात की।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्या मिश्रा ने प्राप्त किया, श्रृष्टि जैसवाल द्वितीय स्थान पर तथा आकृति मिश्रा तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र एवं स्वाति द्वारा ने किया व धन्यवाद डॉ0 रश्मि गौतम ने किया।
कार्यक्रम में इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेंद्र कुमार पांडेय, कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 दिवाकर अवस्थी, डॉ0 जितेंद्र डबराल, डॉ0 विशाल शर्मा, प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।