सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के भगान निवादा गांव से परदेश कमाने गए एक बुजुर्ग जोगी की सोते समय जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक का शव गांव आते ही परिजनों के बीच को हाहाकार मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ढाकन शिवली के मजरा भगान निवादा जोगी डेरा गांव निवासी 65 वर्षीय राजू नाथ उर्फ भुजंगीनाथ पन्द्रह दिन पहले परदेश कमाने वाराणसी गए थे। वहां एक गांव में उसके पिता ने सांप पकड़ा था जिसको पड़कर डेरे पर लेकर आए और पिटारी में बंद कर दिया था।लेकिन गुरुवार की रात किसी तरह सांप पिटारी से बाहर आ गया और उसके पिता राजू नाथ को सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक राजूनाथ का शव गांव आते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी कमला का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के पुत्र वीरेंद्र नाथ की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक शिवेंद्र वर्मा मौके ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।