सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव में एक महिला एवं एक युवक ने गृह कलह से आजिज आकर घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला एवं युवक की मौत से उनके परिजनों के बीच हाहाकार मच गया। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत परिजनों से पूछताछ की। पुलिस की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किये। पुलिस ने दोनों घटनाओं की सूचना दर्ज कर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर गांव में 26 वर्षीय दीपक यादव पुत्र स्व0 रामकुमार यादव ने अपने कमरे के अंदर छत के कुंडे से रस्सी के सहारे गृह कलह से आजिज आकर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बड़े भाई दीपू यादव ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात उसका भाई दीपक यादव खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया था। रविवार की तक दीपक कमरे से बाहर नहीं निकला तो मां मंजू देवी ने कई बार बुलाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई शंका होने पर दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो दीपक फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। दीपक की मौत से उसके परिजनों के बीच हाहाकार मच गया। मृतक की मां मंजू देवी भाई दीपू बहन डाली एवं पत्नी अंजलि का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के चाचा राम नरेश की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी दयानन्द झा ने घटना की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। कोतवाल कृष्णानंद राय ने बताया कि दोनों घटनाओं की सूचना दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।