सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के मजरा कपूरपुर गांव की रहने वाली शिखा पत्नी मोहन 30 वर्ष रविवार को दोपहर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के मजरा कपूरपुर के रहने वाले मोहन की 30 वर्षीय पत्नी शिखा व उसके पिता रामकमल गांव में रहते हैं। जबकि मोहन पूना में ट्रक चालक है। वहीं रविवार की दोपहर उसकी पत्नी शिखा ने घरेलू कलह के चलते घर में दुप्पटे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा व दरोगा अतेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मृतका के शव को फंदे से उतरवाकर जांच पड़ताल साक्ष्य संकलित किए। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पुत्र अंश व पुत्री अन्वी का रो रोकर बुरा हाल था। वही मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस से शिकायत की है। थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।