सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कल्याणपुर पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक को दबोच लिया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद कोर्ट भेज दिया। आवास विकास तीन नंबर चौकी प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि बीते 22 सितंबर की रात उनके सूने पड़े घर से चोर गहने व नगदी समेत लगभग दो लाख का माल पार कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में सीसीटीवी फुटेज में कैद बर्रा गांव निवासी शातिर जयकिशन उर्फ जैकी को रविवार सुबह इको पार्क के पास से पुलिस ने धर दबोचा। आरोपित की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर चोर है। जिसपर चोरी समेत 10 मामले पहले से दर्ज है। जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है।