सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। काकादेव थाने के दरोगा उमाकांत ने बताया कि काकादेव सर्वोदय नगर राजापुरवा निवासी अतुल ने मोबाइल फोन चोरी किए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने अतुल को काकादेव क्षेत्र से मोबाइल के साथ पकड़ा। पूछताछ के लिए थाने लाई तो उसने पुलिस को दो मोबाइल और बरामद कराएं।