सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में माननीय कुलपति जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में विश्व हृदय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ0 दिग्विजय शर्मा एवं सहायक निदेशक डाॅ0 मुनीश रस्तोगी ने किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को हृदय सम्बन्धी विषयों के बारे में बताया एवं विश्व हृदय दिवस की थीम ‘‘यूज हर्ट फॉर एक्शन’’ पर हृदय सम्बन्धी जागरूकता स्थापित करना, शीघ्र जाँच एवं उपचारों के महत्व को बताया गया तथा कहा गया कि हृदय भावनाओं का उद्गम क्षेत्र है सामान्यतः ऐसा माना जाता है कि आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग आदि में इनका उपचार है। हृदय रोग आदि का प्रभाव ताली बजाने वालों पर कम देखा गया है, इसीलिए हमारे ऋषि मुनियों ने पूजा, आरती आदि में ताली को जोड़ रखा है। मुख्यतः आहार, विहार, विचार और पंचकर्म व आहार का सीधा संबंध हृदय व पाचन तंत्र से है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज या योगाभ्यास भी आवश्य क है। हमारा हृदय आजीवन कार्य करता रहता है। हृदय रोग से बचने के लिए नियमित योगाभ्यास अतिआवश्यक है। विचार का महत्व बताते हुए कहा कि 90 प्रतिशत रोग मनोकायिक होते है और मनोकायिक रोगों का उपचार शारीरिक नहीं हो सकता। अतः मधुमेह, हृदय रोग आदि से बचने के लिए स्वस्थ और सकारात्मक विचारों का रहना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि मानसिक विचारों को शुद्ध रखने के लिए अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन ही एकमात्र उपाय है।
इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ शिक्षिका डाॅ0 वर्षा प्रसाद, श्रीमती नेहा शुक्ला, श्री चन्द्रशेखर, डाॅ0 आदर्श कुमार श्रीवास्तव, सुश्री हिना वैश, सुश्री आकांक्षा बाजपेई, डाॅ0 अनामिका दीक्षित, सुश्री आमिना जैदी, श्री धीरज कुमार, श्री उमेश कुमार मौर्य, श्री संतोष कुमार यादव, श्री विश्वदीप मिश्रा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।