सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार द्वारा कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत माननीय विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार क्षेत्रीय पार्षद धीरेंद्र त्रिपाठी व अन्य जनप्रतिनिधि गण के साथ-साथ कल्याणपुर विधानसभा के मुख्य मार्गों का पैदल चलकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मुख्य अभियंता सिविल, क्षेत्रीय अवर अभियंता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान माननीय विधायिका द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुख्य मार्गों के क्षतिग्रस्त होने, जलजमाव होने एवं जर्जर सीवर लाइनों को ठीक कराए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। इस पर मुख्य अभियंता सिविल द्वारा अवगत कराया गया कि माननीय विधायिका जी द्वारा बताएं गए कार्यों का एस्टिमेट तैयार करा लिया गया है। इस कड़ी में माननीय विधायिका जी द्वारा अपने प्रस्तावित कार्यों में बनने वाली सड़कों के साथ नाली बनाए जाने का प्राविधान अवश्य रूप से सम्मिलित करने का निर्देश दिया साथ यह भी कहा कि इस पूरे क्षेत्र में जहां भी सड़के निर्माण की जाए वहां ड्रेनेज सिस्टम अवश्य रूप से विकसित किया जाएं। उसके बिना कोई भी कार्य प्रारंभ बना किया जाएं। चूकि समुचित जल निकासी न होने के कारण क्षेत्र में निरन्तर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इस पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा मुख्य अभियंता सिविल व क्षेत्रीय अभियंता को निर्देशित किया गया कि बिना ड्रेनेज सिस्टम के किसी भी मार्ग निर्माण का कार्य प्रस्तावित ना किया जाएं। नाली अथवा नाला निर्माण रोड के साथ-साथ अनिवार्य रूप से प्राविधानित किया जाएं, जिससे जल निकासी सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ यह भी अवगत कराया गया कि कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत पेय जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है, जिसके पूर्ण होने के उपरांत क्षेत्र के समस्त जनमानस को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। अंततः नगर आयुक्त द्वारा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डो की उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गएं।