सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में व्यापरियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जनपद के व्यापारिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अवैध अतिक्रमण हटाने आदि समस्याओं पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई। बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा 8 नवीन समस्याओं को व्यापार बंधु की बैठक में एजेंडे के रूप में सम्मिलित किया गया जिसे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गएं। जिला व्यापार बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागोंके उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएं।
नगर निगम एंवम विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर निगम एवं विद्युत विभाग की समस्याओं के निस्तारण हेतु पृथक से बैठक करने के निर्देश दोनों विभागों के अधिकारियों को दिएं। विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के माध्यम से जनपद में जाम, अतिक्रमण होने की शिकायत की गई इसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि उक्त के सम्बंध में व्यापारिक संगठनों से सुझाव आमंत्रित करते हुए प्रत्येक से बैठक करना सुनिश्चित करें।
जीएसटी विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को व्यापारिक संगठनो द्वारा उठाया गया जिसमें सचल दल द्वारा मामूली कमियों के करण उनके वाहनों को जीएसटी परिसर में खड़ा कर जुर्माना कार्यवाही करने से व्यापारी को होने वाले उत्पीड़न से रोकने तथा वैट के पुराने बकाया वसूली पर व्यापरियों के खाते सीज करने संबंधी समस्याओं उठाई गई, जिसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि व्यापारियों का शोषण ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं।
टाटमिल चौराहे पर लगने वाले जाम की शिकायत के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि व्यापरियों से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त समस्या को दूर की जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं।
जनपद के विभिन्न बाजारों तथा मुख्य मार्गो पर जर्जरपोल विद्युत पोलो को ठीक करने तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रकाश व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद स्तरीय बैठकों में प्रतिभाग किए जाने हेतु नोडल अधिकारियों को नामित किया जाएं तथा बैठकों में संबंधित अधिकारी ही उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही उपायुक्त, राज्य कर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला व्यापार बंधु की बैठक में राज्य कर, विकास प्राधिकरण, जल निगम, यातायात एवं परिवहन आदि विभागों के अधिकारी प्रत्येक दशा में प्रतिभाग करें।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक, उपायुक्त जीएसटी, मंडी सचिव, केस्को समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।