सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री/भारतरत्न से सम्मानित श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा पुलिस लाइन कानपुर में माल्यार्पण और पुष्पार्चन करते हुए उपस्थित सभी अधि0/कर्म0 गण को शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर उच्चाधिकारियों, पुलिस कर्मियों एवं अन्य सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पुलिस आयुक्त महोदय ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “गांधी जी के विचार आज भी समाज और पुलिस व्यवस्था के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं और हमें उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर समाज में शांति और सद्भावना को मजबूत करना चाहिए। पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी मेहनत, समर्पण और निष्ठा से विभाग की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे कर्मचारियों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है।”
कार्यक्रम के दौरान, पुलिस आयुक्त महोदय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।