सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा गाँधीजयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर महोदय द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अहिंसा, सत्य, कर्त्तव्यनिष्ठा और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को कर्त्तव्यों का पालन ईमानदारी, निष्ठा और साहस के साथ करने की आवश्यकता पर बल दिया गया एवं नागरिकों की सुरक्षा और सेवा में तत्पर रहने की प्रेरणा दी व आपसी सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, टीआई, टीएसआई व सभी यातायात पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहें।