
सहारा न्यूज टुडे/एस के
कानपुर। चमनगंज के एक कार्यक्रम में खुद का सम्मान कराना हिस्ट्रीशीटर को मंहगा पड गया। हिस्ट्रीशीटर का वीडियो वायरल होने पर पुलिस के होश उड़ गये। वीडियो वायरल होने के पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के आने से पहले भाग गया।
चमनगंज के घोसियाना निवासी शाहिद पिच्चा चमनगंज थाने से हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी समेत 35 मुकदमे दर्ज है। बीते दिनों शाहिद पिच्चा एक मीडिया के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। उस में मीडिया के लोगों ने सम्मान किया था। वह वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने देखा। यह वीडियो देख कर पुलिस विभाग में खलबली मचा गयी। पुलिस अधिकारियों ने चमनगंज कोतवाल को हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने का आदेश दिया। पुलिस के दबिश देने से पहले ही शाहिद पिच्चा अपने घर से भाग गया।
पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ
शाहिद पिच्चा के न मिलने पर पुलिस ने उसके बहन व अन्य परिवार के लोगों को उठा कर पूछताछ की, लेकिन किसी ने शाहिद की जानकारी नहीं दी।
अभी हाल में छूटा है जेल से
सूत्रों की माने तो हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा को चकेरी पुलिस ने रेलबाजार से गिरफ्तार किया था। उस वक्त पुलिस ने शाहिद के पैर में गोली मारी थी।