
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पनकी कार्यालय में आगामी त्यौहार नवरात्रि व दशहरा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आयोजकों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयीं, मीटिंग के दौरान आयोजकों से कार्यक्रम के दौरान होने वाली समस्याओ को सुना तथा उसके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। मूर्तियो की निगरानी हेतु एक सुरक्षा समिति का गठन होगा जिसमें आयोजक समिति के 04 सदस्य एवं पुलिस से एक कांस्टेबल 12-12 घंटे की निगरानी मे रहेगें, नवरात्रि आयोजकों को कार्यक्रम स्थलो की निगरानी सीसीटीवी कैमरो से करने एवं अग्निशामक यंत्र लगाने, मूर्तियो का विसर्जन कृत्रिम तालाब मे करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम मौजूद रहें।