
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ सीएसजेएमयू ने किया एमओयू साइन
हायर एजुकेशन में रिसर्च और अकादमिक डिवलेपमेंट में स्टूडेंट्स साथ मिलकर करेंगे कार्य
कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने दी बधाई, कहा सांस्कृतिक रिश्तों के साथ अकादमिक के नए अवसर मिलेंगे। दोनों देशों के छात्र होंगे लाभान्वित
कानपुर। माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं अकादमिक सहयोग प्रकोष्ठ के निरंतर प्रयासों से बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया गया है। हाल ही में हुए एक अकादमिक कार्यक्रम में सीएसजेएमयू के डीन, इंटरनैशनल रिलेशन और अकादमिक कॉपरेशन सेल प्रो0 सुधांशु पांड्या एवं कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव एवं यूआईईटी के अस्सिटेंट डायरेक्टर डॉ0 संदेश गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। दोनो देशों के अधिकारियों ने अपने संयुक्त बयान में बताया है कि इस एमओयू के तहत हायर एजुकेशन में रिसर्च और अकादमिक डिवलेपमेंट में स्टूडेंट्स साथ मिलकर कार्य करेंगे। विवि के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने इंटरनेशनल मैप पर विवि की प्रगति के बारे में बताया है अभी कुछ और विवि के साथ सीएसजेएमयू करार करने जा रहा है। हमारी कोशिश है विवि के छात्रों को ग्लोबल मैप पर किसी भी प्रकार की कमी न रहने पाए। बांग्लादेश के साथ हुए एमओयू से दोनों देशों के छात्रों को सांस्कृतिक रिश्तों में प्रगाढ़ता के साथ अकादमिक क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।
इंटरनैशनल रिलेशन और अकादमिक कॉपरेशन सेल, सीएसजेएमयू के डीन प्रो0 सुधांशु पांड्या ने बताया कि बांग्लादेश की डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी वहां के अग्रणी विश्वविद्यालय में से एक है जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा भी है। डेफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से चेयरमैन डॉ0 सबूर खान, चेयरमैन एवं प्रो0 सैयद अख्तर होसेन, प्रोफेसर एवं डीन फैकल्टी ऑफ साइंस एवं टेक्नॉलजी तथा सैफुल इस्लाम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों में की जा रही रिसर्च और संचालित विविध कोर्सो के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर दोनो विश्वविद्यालयों की ओर से हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 की प्रतियां दिखा कर एम0ओ0यू0 की घोषणा की गई। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने भारत और अपने पड़ोसी देशों के मध्य ऐतिहासिक सांस्कृतिक सम्बन्धों को जिक्र किया और साथ ही यह भी बताया कि इस एम0ओ0यू के होने से दोनों देशों विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं लेक्चर सीरीज, संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम, फैकल्टी एक्चेंज प्रोग्राम, स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज प्रोगाम आदि विषयों पर पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च भी कर सकते है। उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही अकादमिक गतिविधियों एवं शोधों से अवगत कराया साथ ही साथ उन्होने भरोसा दिलाया कि वह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के हित में हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे जिससे इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से दोने तरफ के छात्र तथा शिक्षक पूर्णतः लाभान्वित हो सकेंगे। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की पृष्ठ भूमि के बारे मे बताते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय से अनको विभूतियों ने राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है जिनमे उन्होने पूर्व राष्ट्रपति माननीय राम नाथ कोविंद एवं वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल भी हैं।