सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मा0 सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले, मा0 सांसद श्री रमेश अवस्थी, मा0 विधायक श्रीमती सरोज कुरील, मा0 विधायक श्री महेश त्रिवेदी, मा0 विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी, मा0 विधायक श्री राहुल बच्चा सोनकर, मा0 विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा, मा0 विधानसभा
अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश अवस्थी की उपस्थिति में सरसैया घाट स्थित नवीन में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को के अनुरक्षण के संबंध में बनाए गए प्रस्ताव को मा0 जनप्रतिनिधियो के सुझाव व उनके प्रस्ताव प्राप्त कर शासन को प्रेषित किए जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा रू0 845 करोड़ की लागत से जनपद के 26 अन्य जिला मार्गों की 188.96 किमी0 लम्बाई के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्तावों पर चर्चा की गयी एवं नव सड़क निर्माण, सड़क मरम्मत तथा सड़कों के सौंदर्यीकरण कराने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा आगामी त्यौहारों की दृष्टिगत 10 अक्टूबर तक सभी महत्वपूर्ण मार्गो तथा अन्य समस्त मार्गों को 31 अक्टूबर तक गड्ढ़ामुक्त करने के निर्देश दिए गएं। बैठक में मुख्य रूप से शहरों में बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर के निर्माण,शहरों में बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर के निर्माण, धर्मार्थ मागों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण विकास हेतु निर्माण, औद्योगिक / लॉजिस्टिक पार्क हेतु मागों से चौड़ीकरण / सुदीकरण/निर्माण कार्य, पं०दीन दयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत तहसील/ब्लाक मुख्यालय योजना, कृषि विपणन सुविधाओं हेतु निल परिक्षेत्र में एवं सुदृढीकरण/नव निर्माण/पुनः तुसारों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण/गन्ना विकास विभाग की सड़कों से सम्बन्धित आख्या, अन्तर्राज्यीय/अमार्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुइतीकरण, प्रदेश में अन्तर्राज्यीय/अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर प्रवेश द्वार का निर्माण, राज्य योजलार्न्तगत राज्य राज़मागों का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण, प्रमुख/अन्य जिला मागों का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य (राज्य योजना/ नाबार्ड), केन्द्रीय मार्ग एवं अवसंरचना निधि के अन्तर्गत कागों का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण, पं० दीनदयाल उपाध्याय योजनार्न्तगत ग्रामीण मागौँ का नव निर्माण, लाबाई योजणान्तंगत ग्रामीण आगाँ का नव निर्माण,राज्य सड़क लिधि, सेतु-रेल उपरिगामी/अधोगामी सेतुओं का निर्माण (राज्य योजना/माबाई), संतु दीचे/लघु संतुओं का निर्माण, शहरों में बाईपास/ रिंग रोड/फ्लाई ओवर आदि के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया जिसके संबंध में माननीय जनप्रतिनिधियो से सुझावों को प्राप्त कर जल्द से जल्द शासन को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गएं। बैठक में रू0 845 करोड़ की लागत से जनपद के 26 अन्य जिला मार्गों की 188.96 किमी0 लम्बाई के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्तावोंपर चर्चा की गयी साथ ही प्रदेश के महत्वपूर्ण मार्गो/सेतुओं पर प्रवेश द्वार कीस्थापना एवं अन्य सौदर्यीकरण के कार्य तथा धार्मिक स्थलों को मुख्य मार्गो से जोडने हेतु मार्गो के निर्माण, चौडीकरण/सुदृढीकरण कार्य के अन्तर्गत 24 मार्गों की लम्बाई47.02 किमी0 व लागत रू0 161.55 करोड़ के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गयी जिसके संबंध में मा0 सांसद/विधायकगणों से सुझाव प्राप्त किये गये। इसके अतिरिक्त नाबार्ड के अन्तर्गत 250 से अधिक आबादी वाली बसावटों को आपस में जोड़ने हेतु 1.00 किमी0 से अधिक लम्बाई के 34 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कुल लम्बाई 61.025 किमी0 तथा लागत रू0 44.58 करोड़ पर चर्चा की गयी। जनपदके समस्त मार्ग जोकि आगामी त्यौहारों के दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं उन समस्त मार्गो को 10 अक्टूबर तक तथा अन्य सभी मार्गों को 31अक्टूबर तक गड्ढ़ामुक्त करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, सेतु निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।