सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रूरा क्षेत्र के झींझक रूरा मार्ग पर गेंदामऊ गांव के समीप दबंग युवकों ने शराब के नशे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के बाद उसे नहर में फेंक दिया। जिससे उसकी पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियो को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है। जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव निवासी बुजुर्ग प्रेम नारायण कश्यप उर्फ प्रेमा पुत्र मौजी लाल 60 वर्ष की गेंदामऊ नहर पुल पर चाय समोसे की दुकान है।गुरुवार की देर रात्रि करीब नौ बजे गेंदामऊ गांव के कुछ लोग शराब के नशे में आए और बुजुर्ग प्रेम नरायन से मारपीट करने लगे। इसके बाद उनको जबरन उठाकर नहर में फेंक दिया। जिससे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जंगल मे आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी आ गए और आनन-फानन मृतक प्रेम नरायन के शव को नहर से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंचे रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने घटना की छानबीन की। वही जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सीओ सदर तनु उपाध्याय ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जा सका था। पुलिस बल मौके पर तैनात था।