
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। माननीय कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस को स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस को समर्पित किया है। यह एम्बुलेंस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिये प्रदान की गई है। पूर्व में विश्वविद्यालय में एक एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त थी जोकि लगभग 15 से 20 साल पुरानी हो गयी थी और उसमें निरंतर खराबी आ रहीं थीं। अतः सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये इस नयी एवं अत्याधुनिक एम्बुलेंस को माननीय कुलपति जी ने स्कूल ऑफ
हेल्थ साइंसेस को प्रदान किया है। यह एम्बुलेंस दिन के समय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करेगी। रात्रि के समय यह महिला छात्रावास एवं पुरूष छात्रावास के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय कैम्पस में रहने वाले उनके परिवार के लिये आपातकाल में बहुत ही सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डाॅ० अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, संपत्ति अधिकारी डाॅ० प्रवीन भाई पटेल, एवं स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस निदेशक के डाॅ० दिग्विजय शर्मा एवं सहायक निदेशक डाॅ० मुनीश रस्तोगी मौजूद थे।