
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित किया गया पूर्व छात्र वार्ता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के लेक्चर हाल 1 में ‘अल्मा कनेक्ट’ (पूर्व छात्र वार्ता) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता में करियर की संभावनाओं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के महत्व पर विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेंद्र कुमार पांडे ने मुख्य अतिथि डॉ0 अमित शर्मा को अंगवस्त्र भेंट कर की। इस अवसर पर डॉ0 पांडे ने कहा, “हमारे पूर्व छात्र न केवल विश्वविद्यालय के गर्व हैं, बल्कि वे आज के युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।”
मुख्य अतिथि डॉ0 अमित शर्मा ने विश्वविद्यालय परिसर से जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए कहा, “यह परिसर यादों का एक पिटारा है। हमारी यादें भले ही कैद हो जाती हैं, लेकिन वे हमें कुछ नया सिखाती हैं। छात्र जीवन में हमें हर दिन नई चीजें सीखने का प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) की तैयारी करते हुए उनका जीवन पत्रकारिता की ओर मुड़ गया। डॉ0 शर्मा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में पैसे कमाने के तरीकों पर भी बात की। उन्होंने कहा, “यदि आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में अधिक पैसा कमाना है, तो आप पब्लिक रिलेशन, एडवरटाइजमेंट और ग्राफिक्स के क्षेत्र में भी जा सकते हैं। आज की तकनीकी युग में डिजिटल कंटेंट में भी बहुत स्कोप है।” कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0 जितेंद्र डबराल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आपके कर्म ही आपकी सफलता की कुंजी है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में, आपको अपने कौशल को विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत रहना होगा।” मंच संचालन डॉ0 दिवाकर अवस्थी ने और धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेंद्र कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर डॉ0 योगेंद्र कुमार पांडे, डॉ0 जितेंद्र डबराल, डॉ0 ओमशंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ0 विशाल शर्मा, डॉ0 रश्मि गौतम, डॉ0 दिवाकर अवस्थी, प्रेमकिशोर शुक्ला और सागर कनौजिया सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल पत्रकारिता के छात्रों को प्रेरित किया बल्कि उन्हें नई तकनीकी और करियर के अवसरों के प्रति जागरूक भी किया।