सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र जिनईं गांव में अमूल दूध डेयरी के वाहन से टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की पहचान रसूलाबाद थाना क्षेत्र मुलही गांव के निवासी विनय उर्फ कल्लू के रूप में करायी।युवक बनीपारा से बाजार कर शाम के समय अपने घर जा रहा था तभी रूरा मिंडा कुआं रोड पर जिनईं गांव में अमूल दूध डेयरी के वाहन ने काफी तेज रफ्तार से बाइक सवार के टक्कर मार फरार हो गया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब परिजनों को सूचना मिली तो मृतक की पत्नी पत्नी पिंकी व मां शारदा बदहवास हो गई। विनय बिल्डिंग का काम मझपटीयां गांव में करता था। घटना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं परिजन मृतक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा काटने लगे। जिससे आवागमन बंद हो गया। थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने बताया की परिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया गया है।