सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक सीटिंग क्षमता में वृद्धि की जायेगी। अमित गुप्ता
चरणबद्ध तरीके से कार्य कराकर ग्रीनपार्क स्टेडियम को अपग्रेड किया जायेगा
कानपुर। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रीनपार्क स्टेडियम को आधुनिक व विकसित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में वी0सी0 के0डी0ए0 मदन सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, एम0डी0 केस्को सैमुअल पाल, पुलिस उपायुक्त (यातायात) रवीन्द्र कुमार सहित यू0पी0सी0ए0, खेल एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त विशेष सचिव खेल राजेश कुमार व निदेशक खेल डाॅ0 आर0पी0 सिंह द्वारा ऑनलाइन जुड़कर बैठक में प्रतिभाग किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की मूलभूत सुविधाओं को वर्तमान समय के अनुसार चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा। पहले चरण में स्टेडियम की पिच के ड्रेनेज सिस्टम को विकसित कर दर्शको की सीटिंग क्षमता को बढाया जायेगा। दर्शक दीर्घा सी0 बालकनी व डी0 बालकनी को ध्वस्त कर उसमें 03 मंजिला सीटिंग चेयर को विकसित किया जायेगा, जिससे सीटिंग क्षमता में वृद्धि होगी, इसके साथ ही लगभग 500 सीटिंग क्षमता का वी0वी0आई0पी0 ब्लाक भी बनाया जायेगा, जो मैच के दौरान शतप्रतिशत सेल किया जायेगा।उन्होंने बताया कि स्टेडियम के पूरे विद्युत सिस्टम को अपग्रेड किया जायेगा तथा स्टेडियम में बेसमेन्ट पार्किंग बनाये जाने पर भी सहमति व्यक्ति की गयी, जिससे मैच के दौरान वाहनों की पार्किंग में कोई असुविधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मीडिया सेन्टर को भी अपग्रेड कर आधुनिक बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण का कार्य ड्रेनेज व सीटिंग क्षमता में वृद्धि करने हेतु यू0पी0सी0ए0 आर्किटेक्ट/कन्सलटेन्ट उपलब्ध करवाते हुये डिजाइन बनवाकर उपलब्ध करायेगा, इसी प्रकार अगले चरण में अन्य कार्यो को भी सम्मिलित किया जायेगा।