सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति माननीय प्रो. विनय कुमार पाठक जी एवं कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव जी द्वारा फीता काट के किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बध्द 16 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच विश्वविद्यालय कैम्पस बनाम जनता कॉलेज बकेवर इटावा के मध्य खेला गया जिसमें विश्वविद्यालय कैम्पस की टीम ने जनता कॉलेज की टीम को 36-09 अंकों से मात देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर जनता कॉलेज एवं तृतीय स्थान पर एलेन हॉउस रूमा कानपुर की टीमें रही। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव, डॉ0 प्रभाकर पांडे द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।