सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर अज्ञात वाहन के द्वारा अधेड़ को टक्कर मारने से घायल होने पर राहगीरों के द्वारा सीएचसी लाया गया। जहां पर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर गया।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के अलीपुर गांव के दीपक जोशी ने बताया कि चाचा ग्यासी जोशी पुत्र सुखा जोशी 50 वर्ष सोमवार देर शाम को वाहन से बकरा लेकर भोगनीपुर के चौरा बाजार आये हुए थे। जहां पर किसी कार्य के झांसी और कानपुर हाइवे पार करते समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीर उन्हें सीएससी लेकर आये। जहां ड्यूटी पर तैनात डाॅ0 आरती सिंह ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अमरौधा चौकी शोभित कटियार ने जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।